–कारण बताओ नोटिस भी जारी किया-मामला मतदान केंद्र से बीएलओ के अनुपस्थित रहने काप्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जिला निर्वाचन शाखा पाकुड़ विद्यानंद शर्मा पंकज ने 10 बीएलओ के वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.श्री शर्मा ने बताया कि विगत 10 मई को राष्ट्रीय निर्वाचन नियमावली शुद्धीकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम एनइआरपीएपी के दौरान क्षेत्र भ्रमण में कुल 10 मतदान केंद्रों को बंद पाया गया था. साथ ही मतदान केंद्र पर संबंधित बीएलओ को भी अनुपस्थित पाया गया था. इसी मामले को लेकर उन्होंने 06 महेशपुर अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 12 उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरपुर के बीएलओ संतोष कुमार भगत, केंद्र संख्या 13 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलागाछी के मो अब्दुल बदुद, केंद्र संख्या 34 उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवपुर के ज्योतिन हेंब्रम, केंद्र संख्या 35 उत्क्रमित मध्य विद्यालय धाबा बथान के सुदामा घोष, केंद्र संख्या 61 बालक मध्य विद्यालय महेशपुर के मनोरंजन कुमार दास, केंद्र संख्या 60 उच्च विद्यालय महेशपुर के मो कुतुबुद्दीन शेख, केंद्र संख्या 57 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़बाड़ी के तापस कुमार झा, केंद्र संख्या 69 प्राथमिक विद्यालय तेलियापोखर के गणेश चौबे, केंद्र संख्या 72 मध्य विद्यालय रोलाग्राम के मानवेल टुडू तथा केंद्र संख्या 74 उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाटचोरा के बीएलओ मानिक रविदास का 10 मई का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक पाकुड़ को पत्र लिख कर संबंधित बीएलओ से अनुपस्थित रहने संबंधी स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में कार्रवाई करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
ओके::एसडीओ ने 10 बीएलओ के वेतन पर लगायी रोक
–कारण बताओ नोटिस भी जारी किया-मामला मतदान केंद्र से बीएलओ के अनुपस्थित रहने काप्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जिला निर्वाचन शाखा पाकुड़ विद्यानंद शर्मा पंकज ने 10 बीएलओ के वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.श्री शर्मा ने बताया कि विगत 10 मई को राष्ट्रीय निर्वाचन नियमावली शुद्धीकरण एवं प्रमाणीकरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement