पारा शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस
16 मईफोटो संख्या- 12 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- मशाल जुलुस निकालते शिक्षक संघ के सदस्यप्रतिनिधि , पाकुड़झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जिला इकाई पाकुड़ ने शनिवार की शाम को अपने मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी व जिला सचिव एजाजुल हक ने संयुक्त रूप से किया. इस […]
16 मईफोटो संख्या- 12 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- मशाल जुलुस निकालते शिक्षक संघ के सदस्यप्रतिनिधि , पाकुड़झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जिला इकाई पाकुड़ ने शनिवार की शाम को अपने मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी व जिला सचिव एजाजुल हक ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान संघ के सदस्यों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. जुलूस नगर थाना के समीप से निकाल कर गांधी चौक तक पहुंचा. यहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. श्री भंडारी ने कहा कि छह जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ संघ के प्रतिनिधियों की हुई बैठक हुई थी. जिसमें मुख्यमंत्री ने तीन माह के अंदर पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, परंतु ऐसा नहीं किया गया. जब तक पारा शिक्षक की मांग पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर प्रखंड सचिव अब्दुल सलीम, जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा, जिला संयोजक अजाहरूल हक, जिला उपाध्यक्ष मो आलिम आदि थे.