ओके…. बीइइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
महेशपुर. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुंडेरी बाई ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत जयनगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय जयनगर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रशासन ने पूर्व में किये गये शिक्षक बहाली की जानकारी दी. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर उपरोक्त शिक्षक बहाली को रद्द करते हुए विद्यालय […]
महेशपुर. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुंडेरी बाई ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत जयनगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय जयनगर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रशासन ने पूर्व में किये गये शिक्षक बहाली की जानकारी दी. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर उपरोक्त शिक्षक बहाली को रद्द करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव को पुन: शिक्षक बहाली का निर्देश दिया. उन्होंने उच्चतम योग्यता वाले लाभार्थियों का ही चयन करने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि विगत शनिवार को उपरोक्त विद्यालय में विशेष प्रशिक्षण के लिए प्रखंड शिक्षा समिति द्वारा शिक्षक का चयन किया गया था. जिसमें ग्रामीणों ने समिति पर घोर अनियमितता बरतते हुए मनमाने तरीके से बहाली करने का आरोप लगाया था.