ओके… नक्सल प्रभावित गांवों में दूसरे दिन भी चला अभियान
प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़, गोड्डा तथा दुमका जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित गांवों में तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दो दिनों तक एलआरपी अभियान चलाया गया. पाकुड़ एसपी अनूप बिरथरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ जिले के तालझारी, आमझोर, खांडोबासा, बारगो सहित दुमका के गोपीकांदर तथा गोड्डा के सुंदरपहाड़ी के जंगलों में […]
प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़, गोड्डा तथा दुमका जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित गांवों में तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दो दिनों तक एलआरपी अभियान चलाया गया. पाकुड़ एसपी अनूप बिरथरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ जिले के तालझारी, आमझोर, खांडोबासा, बारगो सहित दुमका के गोपीकांदर तथा गोड्डा के सुंदरपहाड़ी के जंगलों में रविवार सुबह आठ बजे से दूसरे दिन सुबह आठ बजे तक अभियान चलाया गया. एसपी श्री बिरथरे ने बताया कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है………………………………….फोटो संख्या- 16 व 17 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नक्सल प्रभावित जंगलों में एलआरपी अभियान चलाते पुलिस पदाधिकारी व नक्सल प्रभावित एक गांव में आराम करते एसपी अनूप बिरथरे.