अनुपस्थित चार बीडीओ से पूछा स्पष्टीकरण
ई-पंचायत पखवारा पर होगा सभी प्रखंडों में कार्यक्रम : डीडीसी पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में सोमवार को ई-पंचायत पखवारा कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त दिलीप टोप्पो व जिला परिषद उपाध्यक्ष अजिजुल इसलाम ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले चार प्रखंड पाकुड़िया, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर के बीडीओ […]
ई-पंचायत पखवारा पर होगा सभी प्रखंडों में कार्यक्रम : डीडीसी
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में सोमवार को ई-पंचायत पखवारा कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त दिलीप टोप्पो व जिला परिषद उपाध्यक्ष अजिजुल इसलाम ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले चार प्रखंड पाकुड़िया, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर के बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. डीडीसी श्री टोप्पो ने कहा कि पूरे जिले में प्रखंड वार ई-पंचायत पखवारा कार्यक्रम चलाया जायेगा. 19 मई को हिरणपुर, 20 मई को लिट्टीपाड़ा, 21 मई को अमड़ापाड़ा, 22 मई को महेशपुर, 23 मई को पकुड़िया व 26 मई को पाकुड़ में कार्यक्रम होगा. इसमें प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मौजूद रहेंगे.
वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो सरफराज ने प्रिया सोफ्ट, प्लान प्लस, एक्शन सोफ्ट, निड, एरिया प्रोफाइलर, एनटीपी, एलजीडी, सेम, टीएमपी, सर्विस प्लस आदि के बारे बताया. इस अवसर पर जिप सदस्य हाजीकुल आलम, प्रमोदनी हेंब्रम, मोजेस टुडू, पाकुड़ प्रमुख राम सिंह टुडू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राम कुमार साहा आदि थे.