डीलरों के खिलाफ होगी जांच

हिरणपुर में जनता दरबार का आयोजन, डीसी ने दिया निर्देश हिरणपुर : प्रखंड के धोबाडांगा पंचायत के पंचायत भवन में सोमवार को प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने खास कर पेयजल, बिजली, सड़क आदि समस्याएं रखी. मौके पर मुख्य रूप से उपायुक्त सुलसे बाखला, पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:24 AM
हिरणपुर में जनता दरबार का आयोजन, डीसी ने दिया निर्देश
हिरणपुर : प्रखंड के धोबाडांगा पंचायत के पंचायत भवन में सोमवार को प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने खास कर पेयजल, बिजली, सड़क आदि समस्याएं रखी.
मौके पर मुख्य रूप से उपायुक्त सुलसे बाखला, पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज आदि उपस्थित थे. ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, अनाज वितरण, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने सहित अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया.
वहीं प्रतापपुर गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव में पेयजल की गंभीर समस्या रखी. जिस पर उपायुक्त ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता देवानंद सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि समस्या का हल अविलंब करें. धोबाडांगा गांव के ग्रामीणों द्वारा रखे गये बिजली समस्या पर उपायुक्त ने विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार को जल्द दुरुस्त करने को कहा.
वहीं ग्रामीणों ने अनाज वितरण में डीलरों द्वारा लापरवाही की शिकायत भी की. इसको लेकर उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीकांत पाल को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं पाडेरकोला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन में लापरवाही की बातें ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष रखी. इस मामले को लेकर उपायुक्त ने समाधान करने की बात कही.
क्या कहा एसपी ने
आयोजित जनता दरबार को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहतप्रशासन ग्रामीणों के साथ जुड़ कर काम करेंगे. जिसमें जनता का शिकायत व सुझाव दोनों को प्राथमिकता से सुनी जायेगी.
क्या कहा उपायुक्त ने
जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को उपायुक्त सुलसे बखला ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिये कार्यक्रम आयोजित की गई है ताकि ग्रामीणों की हर समस्याओं का हल धरातल से हो सके.

Next Article

Exit mobile version