– मामले के उदभेदन में सात दिन से पैर पीट रही पुलिस- अब तक एक भी आरोपति नहीं पकड़ा गया—————–प्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरग्राम गांव के मुसहर टोला निवासी 55 वर्षीय वृद्ध झरेलाल रिखियासन की हत्या मामले में पुलिस सात दिन से पैर पीट रही है. लेकिन किसी को अब तक गिरफ्त में नहीं ले सकी है. पुलिस की मानें तो इस मामले में एसपी अनुप बिरथरे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. हालांकि घटना के एक सप्ताह के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिलने के कारण बहिरग्राम गांव के ग्रामीण भी सहमे हुए हैं.क्या है मामलाबहिरग्राम गांव के मुसहरटोला निवासी झरेलाल रिखियासन की हत्या गांव के ही कुछ लोगों द्वारा डायन बिशाही व ओझा-गुणी का आरोप लगा कर दिया गया था. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिये ग्रामीणों द्वारा झरेलाल के शव को गांव से बाहर बहियार में गाड़ दिया गया था. झरेलाल की पत्नी की शिकायत पर मालपहाड़ी ओपी में दर्ज मामले के बाद एसपी अनुप बिरथरे के निर्देश पर गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में शव को जेसीबी से खुदाई कर बाहर निकाला था. इस घटना में नामजद अभियुक्त गांव छोड़ कर फरार है.क्या कहते हैं एसपीएसपी अनुप बिरथरे ने कहा कि अंधविश्वास के कारण झरेलाल रिखियासन की हत्या की गई है. पुलिस उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल सहित अन्य दर्जनों संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओके ::::: अंधविश्वास में गयी झरेलाल की जान
– मामले के उदभेदन में सात दिन से पैर पीट रही पुलिस- अब तक एक भी आरोपति नहीं पकड़ा गया—————–प्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरग्राम गांव के मुसहर टोला निवासी 55 वर्षीय वृद्ध झरेलाल रिखियासन की हत्या मामले में पुलिस सात दिन से पैर पीट रही है. लेकिन किसी को अब तक गिरफ्त में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement