ओके :::: झामुमो पंचायत समिति के पुनर्गठन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त
अमड़ापाड़ा. झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड कमेटी ने 10 पंचायतों में पंचायत समिति पुनर्गठन के लिये 22 पर्यवेक्षक को लगाया है. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवधन मुर्मू ने बताया कि पंचायत बोहड़ा में मनोज भगत व आबुल कल्हाम, पाडेरकोला में मंटू भगत व गबरियल किस्कू, सिंगारसी में शिवधन मुर्मू व कालीदास मुर्मू, आलूबेड़ा में सुशील भगत व […]
अमड़ापाड़ा. झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड कमेटी ने 10 पंचायतों में पंचायत समिति पुनर्गठन के लिये 22 पर्यवेक्षक को लगाया है. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवधन मुर्मू ने बताया कि पंचायत बोहड़ा में मनोज भगत व आबुल कल्हाम, पाडेरकोला में मंटू भगत व गबरियल किस्कू, सिंगारसी में शिवधन मुर्मू व कालीदास मुर्मू, आलूबेड़ा में सुशील भगत व सोनिया देहरी के अलावे डूमरचीर, बासमती, जराकी, पचुवाड़ा, अमड़ापाड़ा संथाली, जामूगडिया पंचायतों में भी दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं को पंचायत समिति पुनर्गठन के लिये पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया है. पंचायत समिति पुनर्गठन का कार्य 28 मई से 4 जून तक किया जायेगा.