ओके::दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
प्रतिनिधि, पाकुड़मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहसपुर निवासी नकीमुद्दीन शेख ने आवेदन देकर अपने ही भतीजे असराफुल शेख, तजामुद्दीन शेख, बेलाल शेख व मंजरा बीबी से मारपीट करने संबंधी मामला थाना कांड संख्या 207/15 भादवि की धारा 341, 448, 323, 554, 427, 504/34 के तहत नगर थाना में दर्ज कराया है. वहीं असराफुल शेख ने भी […]
प्रतिनिधि, पाकुड़मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहसपुर निवासी नकीमुद्दीन शेख ने आवेदन देकर अपने ही भतीजे असराफुल शेख, तजामुद्दीन शेख, बेलाल शेख व मंजरा बीबी से मारपीट करने संबंधी मामला थाना कांड संख्या 207/15 भादवि की धारा 341, 448, 323, 554, 427, 504/34 के तहत नगर थाना में दर्ज कराया है. वहीं असराफुल शेख ने भी नकीमुद्दीन शेख, हसीकुल शेख, अजेरूल शेख, मुमताज बीबी, निजामुद्दीन शेख व सरफुल शेख के विरुद्ध थाना कांड संख्या 208/15 भादवि की धारा 341, 323, 354, 504, 34 के तहत मारपीट करने संबंधी मामला दर्ज कराया गया. मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज ने असराफुल शेख, हजरत शेख तथा नकीमुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.