विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग
विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को घेरा पाकुड़ : सदर प्रखंड के ढाढ़पुर पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को मुखिया बड़की हेंब्रम के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का घेराव किया. मुखिया बड़की हेंब्रम, वार्ड सदस्य मनोज रजवाड़, विष्णु पांडे, बीरबल रजवाड़, जटलु रजवाड़ आदि ने बताया कि मूसामारा […]
विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को घेरा
पाकुड़ : सदर प्रखंड के ढाढ़पुर पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को मुखिया बड़की हेंब्रम के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का घेराव किया.
मुखिया बड़की हेंब्रम, वार्ड सदस्य मनोज रजवाड़, विष्णु पांडे, बीरबल रजवाड़, जटलु रजवाड़ आदि ने बताया कि मूसामारा गांव से कुसमा फाटक गांव तक 16 पोल व पोखरिया गांव से भरकुंडा गांव तक 11 पोल का तार अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. ग्रामीणों की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है. बावजूद विभाग के अधिकारियों ने अब तक गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर कोई पहल नहीं की है. ग्रामीणों ने कहा कि 15 दिनों के अंदर गांव में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की जाती है, तो बरहरवा-पाकुड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्य नारायण पातर ने कहा कि 20 दिनों के अंदर गांव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी. इसे लेकर विभाग के कर्मचारियों को निर्देश भी दिया गया है.