अनियमित विद्युत आपूर्ति का मामला उठा
जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजितपाकुड़ को मिल रही 20 मेगावाट बिजलीजरूरत है 46 मेगावाट की1141 गांवों को दीनदयान उपाध्याय योजना के तहत मिलेगी बिजलीप्रतिनिधि, पाकुड़समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला विद्युत समिति की बैठक हुई. इस दौरान क्षेत्रीय सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या को उठाया […]
जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजितपाकुड़ को मिल रही 20 मेगावाट बिजलीजरूरत है 46 मेगावाट की1141 गांवों को दीनदयान उपाध्याय योजना के तहत मिलेगी बिजलीप्रतिनिधि, पाकुड़समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला विद्युत समिति की बैठक हुई. इस दौरान क्षेत्रीय सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या को उठाया और इसके समाधान पर पहल करने की बात कही. इस पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पाकुड़ जिले को 46 मेगावॉट विद्युत आवश्यकता है, लेकिन मात्र 20 मेगावाट बिजली मिल रही है. जिले में 1141 गांव में बिजली नहीं पहुंचने तथा 12,208 बीपीएलधारी परिवार को बिजली मुहैया नहीं कराये जाने के मुद्दे को भी बैठक में उठाया गया. इस पर उपायुक्त सुलसे बखला ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत गांवों में जल्द बिलजी मुहैया करायी जायेगी. इस अवसर पर लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी आदि थे…………….22 मईफोटो संख्या-10 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते सांसद,विधायक व पदाधिकारी