प्रतिनिधि, महेशपुरमानिकपुर की गुलशन बेगम 352 अंक लाकर इंटर आर्ट्स में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर आयी. इस सफलता से उसके परिजनों में खुशी का माहौल है. गुलशन की सफलता पर झामुमो कार्यकर्ता हबीबुर रहमान तथा अब्दुल उदुद ने गांव में मिठाई बांटी. वहीं पलाशी घोष ने 341 अंक लाकर अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रौशन किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. पलाशी ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बन स्वच्छ समाज का निर्माण करने में सहयोग करेगी. वहीं फिरदोसी बेगम ने 336 अंक लाकर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है. फिरदोसी ने बताया कि उन्हें उसकी मेहनत का फल मिला है. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनना चाहती है. वहीं खादीजा खातून ने 332 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. खादीजा ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर बीडीओ बनना चाहती है. जोसमीना खातून ने 325 अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. आगे की पढ़ाई पूरी कर अच्छी शिक्षक बनना चाहती है…………………………………फोटो संख्या- 06 व 07 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन-अपने माता-पिता के साथ गुलशन व पलाशी घोष
ओके.. टॉप टेन छात्राओं से बात
प्रतिनिधि, महेशपुरमानिकपुर की गुलशन बेगम 352 अंक लाकर इंटर आर्ट्स में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर आयी. इस सफलता से उसके परिजनों में खुशी का माहौल है. गुलशन की सफलता पर झामुमो कार्यकर्ता हबीबुर रहमान तथा अब्दुल उदुद ने गांव में मिठाई बांटी. वहीं पलाशी घोष ने 341 अंक लाकर अपने क्षेत्र व विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement