ओके… पूजा व ज्योति ने बढ़ाया माता-पिता का मान

प्रतिनिधि, पकुडि़याजैक द्वारा आयोजित इंटर कला की परीक्षा में पकुडि़या की पूजा कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय पकुडि़या में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पूजा 322 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम व ज्योति 321 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही. पूजा एवं ज्योति ने बताया कि दोनों आगे की पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, पकुडि़याजैक द्वारा आयोजित इंटर कला की परीक्षा में पकुडि़या की पूजा कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय पकुडि़या में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पूजा 322 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम व ज्योति 321 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही. पूजा एवं ज्योति ने बताया कि दोनों आगे की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनना चाहती है. पिता संजय कुमार चौधरी एवं माता मंजू देवी ने बताया कि चार बेटियां होने के कारण समाज में मुझे हीन दृष्टि से देखा जाता था. लेकिन बेटियों के कारण ही आज मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं……………………………फोटो संख्या- 11 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- अपने पापा के साथ पूजा एवं ज्योति

Next Article

Exit mobile version