ओके::हत्यारोपित पत्नी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
-पांच साल से फरार थी हत्यारोपित पत्नी-वर्ष 2010 में प्रेमी के साथ मिल कर पति पर तेजाब डाल कर हत्या करने का आरोपप्रतिनिधि, पाकुड़महेशपुर के बिरकीट्टी गांव में वर्ष 2010 में एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति पर तेजाब डाल कर हत्या कर दी थी. मामले को लेकर मृतक शमीम शेख […]
-पांच साल से फरार थी हत्यारोपित पत्नी-वर्ष 2010 में प्रेमी के साथ मिल कर पति पर तेजाब डाल कर हत्या करने का आरोपप्रतिनिधि, पाकुड़महेशपुर के बिरकीट्टी गांव में वर्ष 2010 में एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति पर तेजाब डाल कर हत्या कर दी थी. मामले को लेकर मृतक शमीम शेख की पत्नी जसमीना बीवी ने महेशपुर थाना में रकीबुल शेख, नइम शेख व अन्य 5-6 अज्ञात के खिलाफ थाना कांड संख्या 40/10 दर्ज कराया था. पुलिसिया अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ कि शमीम शेख पर तेजाब डालने के षड्यंत्र में वादी सह पत्नी जसमीना की भी संलिप्तता थी. पुलिस घटना के बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. अंतत: मुख्यालय डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार रात्रि महेशपुर पुलिस व जैप के जवानों के साथ मिल कर उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे महिला पुलिस की अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. नंदकिशोर सिंह वर्ष 2010 में महेशपुर अंचल गार्ड में बतौर आरक्षी कार्यरत था. पुलिसिया जांच में वादी का सौतेला बेटा तारिकुल इसलाम एवं पुलिस नंद किशोर सिंह के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाया गया था. जिसमें सौतेला बेटा तारिकुल इसलाम को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था.जो अभी जमानत पर है. पुलिस नंदकिशोर सिंह वर्तमान में सीआइडी में कार्यरत हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. क्या कहते हैं डीएसपी…………पिछले पांच वर्ष से जसमीना फरार थी. उसने आने पति की वर्ष 2010 में तेजाब डाल कर हत्या कर दी थी. पुलिस टीम गठित कर महेशपुर के मानिकपुर में बीते रात्रि महिला को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें उसके प्रेमी नंदकिशोर सिंह भी संलिप्त हैं. पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. सुरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी