डंपर के धक्के से गिरे 13 विद्युत पोल

दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठपविभाग जुटा मरम्मत कार्य मेंप्रतिनिधि, पाकुड़मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में डंपर की टक्कर से विद्युत के लगभग 13 पोल गिर गये. इस कारण दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. जानकीनगर गांव में एक डंपर ने शनिवार को विद्युत पोल में धक्का मार दिया. इसमें विद्युत तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:04 PM

दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठपविभाग जुटा मरम्मत कार्य मेंप्रतिनिधि, पाकुड़मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में डंपर की टक्कर से विद्युत के लगभग 13 पोल गिर गये. इस कारण दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. जानकीनगर गांव में एक डंपर ने शनिवार को विद्युत पोल में धक्का मार दिया. इसमें विद्युत तार डंपर के एक भाग में फंस गया. इसी बीच चालक डंपर लेकर तेजी से भागने लगा. खिंचाव के कारण आस-पास के 13 पोल गिर गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर पोल व तार मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया है. पोल गिरने से कालीदासपुर, जानकीनगर, चांचकी, चांदपुर, गंधाईपुर, जयकिष्टोपुर सहित कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है………….23 मईफोटो संख्या- 21 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- पोल व तार मरम्मत करते कर्मचारी

Next Article

Exit mobile version