कमलेश बने पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष
प्रतिनिधि, महेशपुरकल्याण छात्रावास परिसर में शनिवार को पारा शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से कमलेश यादव को पारा शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही संकुल समिति गठन के बाद प्रखंड समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर फालगुनी सिंह, […]
प्रतिनिधि, महेशपुरकल्याण छात्रावास परिसर में शनिवार को पारा शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से कमलेश यादव को पारा शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही संकुल समिति गठन के बाद प्रखंड समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर फालगुनी सिंह, तापस झा, भजन झा, शंकर ठाकुर, रेखा घोष, उत्तम कुमार, होपना हांसदा, पानुनाथ दास, गोकुल साह आदि थे……………….23 मईफोटो संख्या- 23 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते पारा शिक्षक गण