सदस्यों ने लिया बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प
लायंस क्लब पाकुड़ के कार्यों की हुई समीक्षा पतना में लायंस साइंस नेत्रालय में सप्ताह में लगेगा आंख जांच शिविरप्रतिनिधि, पाकुड़स्थानीय लायंस क्लब भवन में क्लब के सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2015-16 की समीक्षा बैठक आयोजित की. इसमें मुख्य अतिथि क्लब के जिला पाल डॉ रमण कुमार एवं डॉ कविता वर्णवाल उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि […]
लायंस क्लब पाकुड़ के कार्यों की हुई समीक्षा पतना में लायंस साइंस नेत्रालय में सप्ताह में लगेगा आंख जांच शिविरप्रतिनिधि, पाकुड़स्थानीय लायंस क्लब भवन में क्लब के सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2015-16 की समीक्षा बैठक आयोजित की. इसमें मुख्य अतिथि क्लब के जिला पाल डॉ रमण कुमार एवं डॉ कविता वर्णवाल उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ कौशल किशोर एवं डॉ आस्था रमण थे. इस दौरान संस्था द्वारा चलाये जा रहे जन सेवा कार्यों की समीक्षा की गई और आगे चलाये जाने वाले कायार्ें पर चर्चा की गयी. डॉ रमण ने कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था है. पूरे विश्व में 14.10 लाख सदस्य 210 देशों में नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं. बच्चों को शिक्षित करने के लिये क्लब सैकड़ों विद्यालय चला रहे हैं. डॉ0 रमण ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इस लिये क्लब के सभी सदस्य बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने का संकल्प लें. वहीं लायंस क्लब पाकुड़ के अध्यक्ष राजीवचंद्र पांडे ने बताया कि पतना में लायंस साइंस नेत्रालय द्वारा आंखों की जांच के लिये कीट उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक सप्ताह में एक दिन आंख जांच शिविर भी लगाया जायेगा. इस अवसर पर संजय विश्वास, मदन लाल अग्रवाल, जगदीश डोकानिया, मनजीत रजक, निर्मल जैन आदि थे…………….25 मईफोटो संख्या- 17 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- क्लब की बैठक में मौजूद पदाधिकारी