वार्ड पार्षद ने दिया पद से इस्तीफा
प्रतिनिधि, पाकुड़नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के पार्षद मो महाताब हुसैन ने अपने पद से सोमवार को त्यागपत्र दे दिया. त्याग पत्र की प्रतिलिपि में उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों पर विभागीय कर्मचारी एवं पदाधिकारी पर मनमानी करने व जनप्रतिनिधियों की बातों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है […]
प्रतिनिधि, पाकुड़नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के पार्षद मो महाताब हुसैन ने अपने पद से सोमवार को त्यागपत्र दे दिया. त्याग पत्र की प्रतिलिपि में उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों पर विभागीय कर्मचारी एवं पदाधिकारी पर मनमानी करने व जनप्रतिनिधियों की बातों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि वार्ड पार्षद पर जनता भरोसा करके अपना मत देती है, लेकिन यहां सफाई कर्मचारी तक पार्षद की बात नहीं मानते हैं. ऐसे में इस पद पर बने रहना जनता के साथ धोखा होगा. इस लिए विभागीय कर्मियों एवं अधिकारियों की उदासीनता से परेशान हो कर वे अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं. हालांकि नगर पंचायत के विशेष पदाधिकारी ने ऐसा करने से उन्हें मना भी किया. लेकिन उन्होंने इनकी बात नहीं मानी.—————————————–कर्मचारियों व अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप.25 मईफोटो संख्या- 18 पाकुड से जा रहा है.कैप्सन- इस्तीफा सौंपते वार्ड पार्षद.