पाकुड़ : जिले में पहली बार अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को पोलियो अभियान का बहिष्कार किया गया. इस कारण अभियान के पहले दिन सदर प्रखंड के शून्य से पांच वर्ष आयु के लगभग 10 हजार बच्चे पोलियो की खुराक नहीं ले पाये.
ग्रामीणों के बहिष्कार से गुलदाहा, बेलडांगा, रामचंद्रपुर, नयापितंबरा, पुराना पितंबरा, पोड़बगान, धनसरिया, साहापुर, पाली, गगनपहाड़ी, दुबराजपुर, मेनकापाड़ा, आमतल्ला आदि गांवों में बच्चों को पोलियो की दवा नहीं दी जा सकी. बता दें कि शनिवार की रात से ही ग्रामीण विद्युत समस्या से निजात पाने को लेकर पोलियो अभियान के बहिष्कार व अधिकारियों का घेराव को लेकर गोलबंद हो रहे थे, लेकिन पुलिस व स्थानीय प्रशासन का सूचना तंत्र इनकी मंशा को समझ नहीं पाया और न ही कोई कदम उठा पाया.
ग्रामीण जाकीर शेख, इमताजूल शेख, एजाजुल हक, महमूद शेख, ताहिर अली, मो सरफराज, रूबेदा बीवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से रामचंद्रपुर, मदनमोहनपुर, जमशेरपुर व मेनकापाड़ा पंचायत में मात्र एक से दो घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस समस्या को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा.