इंजिनियर बनना चाहते हैं मयंक
25 मईफोटो संख्या- 27 व 28पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- मयंक चौरासिया व प्रिती कुमारीप्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ शहर के तांतीपाड़ा निवासी मयंक चौरासिया ने सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त संस्थान श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो से विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. मयंक ने बताया कि वह आइआइटी कर इंजीनियर […]
25 मईफोटो संख्या- 27 व 28पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- मयंक चौरासिया व प्रिती कुमारीप्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ शहर के तांतीपाड़ा निवासी मयंक चौरासिया ने सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त संस्थान श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो से विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. मयंक ने बताया कि वह आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रमेश प्रसाद चौरासिया व माता ललिता चौरासिया को दिया है. वहीं प्रीति कुमारी ने नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर से सीबीएससी की परीक्षा में 429 अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया गया है. वह इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता किशोर कुमार झा को दिया है.