लिट्टीपाड़ा में 45 महिलाओं ने कराया परिवार नियोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को परिवार नियोजन शिविर लगाया गया. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 45 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के बाद बंध्याकरण किया
लिट्टीपाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को परिवार नियोजन शिविर लगाया गया. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 45 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के बाद बंध्याकरण किया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा, डॉ मनीष कुमार और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार मौजूद थे. बंध्याकरण से पूर्व महिलाओं की ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआइवी और हीमोग्लोबिन की जांच की गयी. सभी सामान्य पाई गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से 2000 रुपये प्रोत्साहन दी जाती है. वहीं, उत्प्रेरक सहिया दीदियों को 300 रुपये का भुगतान किया जाता है. ऑपरेशन और दवाइयां निशुल्क प्रदान की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है