गुरुजी देंगे स्पष्टीकरण

हिरणपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने प्रखंड के तारापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक एवं संयोजिका से स्पष्टीकरण पूछा है. विदित हो कि बीते 18 मई को डीएसई श्री कुमार ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था. जांच के दौरान श्री कुमार को उपस्थिति पंजी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:03 AM
हिरणपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने प्रखंड के तारापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक एवं संयोजिका से स्पष्टीकरण पूछा है. विदित हो कि बीते 18 मई को डीएसई श्री कुमार ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था.
जांच के दौरान श्री कुमार को उपस्थिति पंजी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं पाई, पोशाक वितरण पंजी उपलब्ध नहीं पाई, मेनू के अनुसार एमडीएम भी नहीं दिया गया था. इसी आलोक में डीएसई श्री कुमार ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक विजय कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही माता समिति को भंग करते हुए सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version