ओके… लैम्पस अध्यक्ष व सचिव को दी खरीफ बीज वितरण का निर्देश

1130 क्विंटल खरीफ धान, 60 क्विंटल हाइब्रिड बीज तथा 78 क्विंटल अरहर के बीज का हुआ आवंटनप्रतिनिधि, पाकुड़जिला कृषि कार्यालय में मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार ने जिले के लैम्पस के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने बीमा विनिमय योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 5:04 PM

1130 क्विंटल खरीफ धान, 60 क्विंटल हाइब्रिड बीज तथा 78 क्विंटल अरहर के बीज का हुआ आवंटनप्रतिनिधि, पाकुड़जिला कृषि कार्यालय में मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार ने जिले के लैम्पस के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने बीमा विनिमय योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान में खरीफ बीज दिये जाने की जानकारी दी. उन्होंने लैम्पस सचिव एवं अध्यक्ष को खरीफ बीज का क्रय कर वितरण करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने बताया कि जिले के लैम्पस को 1130 क्विंटल खरीफ धान तथा 60 क्विंटल हाइब्रिड बीज तथा 78 क्विंटल अरहर के बीज आवंटन उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं बैठक में लैम्पस के सचिवों एवं अध्यक्षों ने बीज वितरण में होने वाली कठिनाइयों को अधिकारियों के समक्ष रखा. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि कृषकों को मिलने वाली सुविधाओं को गांव तक पहुंचाया जायेगा ताकि किसान समय पर फसल ऊपजा सके. बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शमीम अंसारी ने फसल को रोगों से बचाने की जानकारी दी. मौके पर जिले के लैम्पस के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे. ……………………………………………26 मईफोटो संख्या-09 व 10 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन-बैठक करते पदाधिकारी व उपस्थित लैम्पस के अध्यक्ष एवं सचिव

Next Article

Exit mobile version