बोरिंग के सात माह बाद भी नहीं लगा चापानल का हेड
पानी के लिए लोगों को हो रही परेशानी26 मईफोटो संख्या- 16 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- बिना हेड का चापानलप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बोरिंग के सात महीने बाद भी चापानल का हेड नहीं लगाया गया. जिससे लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. […]
पानी के लिए लोगों को हो रही परेशानी26 मईफोटो संख्या- 16 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- बिना हेड का चापानलप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बोरिंग के सात महीने बाद भी चापानल का हेड नहीं लगाया गया. जिससे लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. संजय भगत, अजीत भगत, रंजीत भगत आदि ने बताया कि चापानल का हेड लगाने को लेकर अमड़ापाड़ा पीएचइडी विभाग को कई बार जानकारी दी गयी परंतु विभाग द्वारा मामले में कोई पहल नहीं की गयी.क्या कहते हैं पदाधिकारीपीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी तथा चापानल हेड को जल्द से जल्द लगाया जायेगा.