एक जून से शुरू होगा पचुवाड़ा कोल माइंस में उत्खनन

तीन दिनों में बुझा ली जायेगी खदान में लगी आग : केएस मान – सात सदस्यीय टीम ने किया कोयला खदान का निरीक्षण- पदाधिकारियों ने कहा पैनम के मजदूरों का रखा जायेगा बेहतर ख्यालप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की बात मानें तो पचुवाड़ा कोल माइंस में एक जून से कोयला उत्खनन चालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:05 PM

तीन दिनों में बुझा ली जायेगी खदान में लगी आग : केएस मान – सात सदस्यीय टीम ने किया कोयला खदान का निरीक्षण- पदाधिकारियों ने कहा पैनम के मजदूरों का रखा जायेगा बेहतर ख्यालप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की बात मानें तो पचुवाड़ा कोल माइंस में एक जून से कोयला उत्खनन चालू हो सकता है. मंगलवार को सात सदस्यीय टीम ने खदान में लगी आग का निरीक्षण किया. कहा कि दो-तीन दिनों में आग पर काबू पा लिया जायेगा. टीम में केएस मान, जसमिंदर सिंह एसपी, परमेंद्र सिंह विजिलेंस, बलजेंद्र सिंह इंस्पेक्टर चोकासी, एके गुप्ता डिप्टी अभियंता आरके सिंह व एनए जिकर शामिल थे. सबने खदान में लगी आग को देख कर चिंता व्यक्त की. पैनम के अधिकारी गौतम सामंतो, एन मुखर्जी ने आग के विस्तार को दिखाते हुए कहा कि यदि जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरा क्षेत्र आग की चपेट में आ जायेगाी. पीएसपीसीएल कंपनी के चीफ इंजीनियर केएस मान एवं डिप्टी इंजीनियर परमिंदर सिंह ने कहा कि आग को बुझाने में खर्च होने वाली राशि का भुगतान पीएसपीसीएल कंपनी करेगी. आग बुझाने का जिम्मा पैनम के अधिकारियों को दिया गया है. दो-तीन दिनों के अंदर आग को बुझा लिया जायेगा. बताया कि एक जून से कोयला का उत्खनन शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही कहा कि पैनम के सभी मजदूरों का बेहतर ढंग से ख्याल रखा जायेगा.—————————26 मईफोटो संख्या-22 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- कोयला खदान का निरीक्षण करते टीम.

Next Article

Exit mobile version