शिक्षा में सुधार की कवायद शुरू
फेस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में स्वयं सेवी संस्था फेस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त सुलसे बखला ने किया. कार्यशाला में आंगनबाड़ी सेविका एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया. मुख्य रूप से ग्रामीण स्तर की शैक्षणिक स्थिति को […]
फेस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में स्वयं सेवी संस्था फेस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त सुलसे बखला ने किया. कार्यशाला में आंगनबाड़ी सेविका एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया. मुख्य रूप से ग्रामीण स्तर की शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करने, छह से 14 आयु वर्ग के प्राक-प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, अनामांकित बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गयी.
वक्ताओं ने बच्चों की ट्रैकिंग, फॉलोअप, क्रियान्वयन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में हो रही कठिनाइयों के निदान को लेकर विचार-विमर्श किया. वहीं संस्था द्वारा संचालित रिमिडियल केंद्र, विशेष प्रशिक्षण केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को सहयोग प्रदान के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त श्री बखला ने कहा कि हमें समाज से ऊपर उठ कर नि:स्वार्थ भाव से काम करना होगा तभी देश के बच्चे आगे बढ़ेंगे. उन्होंने संस्थाओं को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की भी नसीहत दी. कार्यशाला में सेविकाओं ने अपनी समस्याएं रखी.
जिस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने 134 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव भेजने की बात कही. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीलीएम एनके विश्वकर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रमेश चंद्रा, स्वयं सेवी संस्था के सचिव ऋतु पांडे, प्रो पी मुखर्जी ने भी शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर अपने-अपने विचार रखे. कार्यशाला को सफल बनाने में शहादत हुसैन, महबूब आलम, मृणाल प्रमाणिक, असगर अली, जूलियस सोरेन आदि ने अहम भूमिका निभायी.