सभी बूथों में लगाये जायेंगे विशेष मतदाता शिविर

पाकुड़: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त सुलसे बखला ने राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकरण कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की. डीसी श्री बखला ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश का सख्ती से पालन करने, प्रत्येक बूथ में विशेष मतदाता शिविर लगाने की जानकारी दी. कहा 14 जून, 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:05 PM

पाकुड़: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त सुलसे बखला ने राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकरण कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की. डीसी श्री बखला ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश का सख्ती से पालन करने, प्रत्येक बूथ में विशेष मतदाता शिविर लगाने की जानकारी दी. कहा 14 जून, 12 जुलाई एवं नौ अगस्त को सभी बूथों में विशेष शिविर भी लगाया जायेगा.

जिन मतदाताओं का नाम अब तक नहीं चढ़ाया गया वे अविलंब अपना नाम सूची में चढ़ा लें. छूटे हुए मतदाता के लिये प्रपत्र छह, शुद्धिकरण के लिये प्रपत्र आठ, अगर नाम दो स्थानों में है तो विलोपित करने के लिये प्रपत्र सात भरें. इसके लिये मतदाता बीएलओ से संपर्क कर नाम चढ़वा सकते हैं.

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, पाकुड़ बीडीओ संजीव कुमार, लिट्टीपाड़ा बीडीओ राजीव मिश्रा, हिरणपुर बीडीओ जफर हसनात सहित अमड़ापाडा, पाकुडि़या, महेशपुर, बरहरवा व गोपीकांदर के बीडीओ थे.

Next Article

Exit mobile version