सीडीपीओ ने सेविकाओं को कराया कर्तव्यबोध
प्रतिनिधि, महेशपुरबाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को परियोजना पदाधिकारी ग्रेस मरांडी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक गोष्ठी की. इसमें सभी सेविकाओं को केंद्र समय पर खोलने, पोषाहार का वितरण समय पर करने, आदि कर्तव्यों का बोध कराया. मौके पर मीता चटर्जी, हेलेना मुर्मू, प्रोनती दास, सुमित्रा मरांडी के अलावे सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित […]
प्रतिनिधि, महेशपुरबाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को परियोजना पदाधिकारी ग्रेस मरांडी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक गोष्ठी की. इसमें सभी सेविकाओं को केंद्र समय पर खोलने, पोषाहार का वितरण समय पर करने, आदि कर्तव्यों का बोध कराया. मौके पर मीता चटर्जी, हेलेना मुर्मू, प्रोनती दास, सुमित्रा मरांडी के अलावे सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.————————————–27 मईफोटो संख्या- 02 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- गोष्ठी में मौजूद सेविकाएं.