ट्रक सहित लकड़ी जब्त
पंश्चिम बंगाल से जुड़ा है धंधे का तारपाकुड़ : जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की देर रात्रि वन क्षेत्र पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद एवं हरी किशोर प्रसाद के नेतृत्व में महेशपुर थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी गांव के निकट छापेमारी की गयी और हजारों रुपये की लकड़ी सहित ट्रक को जब्त किया गया. वन […]
पंश्चिम बंगाल से जुड़ा है धंधे का तार
पाकुड़ : जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की देर रात्रि वन क्षेत्र पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद एवं हरी किशोर प्रसाद के नेतृत्व में महेशपुर थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी गांव के निकट छापेमारी की गयी और हजारों रुपये की लकड़ी सहित ट्रक को जब्त किया गया.
वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से लकड़ी का कारोबार करने वाले पश्चिम बंगाल के धुलियान निवासी अनवारूल शेख को गिरफ्तार किया . उक्त छापेमारी में विभाग के नंदू दास, जमुना प्रसाद मंडल, मोतीलाल टुडू, मोहन बैठा, नेपाली मंडल आदि शामिल थे.
जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि शहरग्राम एवं अमडापाडा के बीच पीपलजोड़ी गांव निकट अवैध तरीके से ले जाये जा रहे लकड़ी एवं ट्रक डब्लूबी65-0861 को जब्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि जब्त किये गये लकड़ी में 170 बोझा साल महुआ आदि के लकड़ी तथा 60 बंडल साल का पत्ता जब्त किया गया है. अवैध तरीके से हो रहे लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने को लेकर विभाग द्वारा सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है.