पारा शिक्षक के आश्रित को मिला चेक

नारायणपुर : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एकतारा के पारा शिक्षक किशन रजक के मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को विभाग ने चेक प्रदान किया. जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद ने पारा शिक्षक की अमृता देवी को साढ़े छह माह का राशि भुगतान किया गया. इस मौके पर झामुमो नेता अरविंद भैया ने उनके परिजन को एक क्विंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 3:54 AM

नारायणपुर : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एकतारा के पारा शिक्षक किशन रजक के मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को विभाग ने चेक प्रदान किया. जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद ने पारा शिक्षक की अमृता देवी को साढ़े छह माह का राशि भुगतान किया गया. इस मौके पर झामुमो नेता अरविंद भैया ने उनके परिजन को एक क्विंटल चावल मुहैया कराया.

इस अवसर पर बीईईओ तरूण कुमार घाटी, कामदेव रजक, मदन रजक, सुभाष मिर्धा, छोटेलाल महतो, योगेश मंडल, जयराम रवानी, सीताराम बास्की समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version