कमियां दूर करने के दिये निर्देश
हिरणपुर/पकुड़िया : प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में मंगलवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने की. बीइइओ श्री प्रसाद ने बताया कि अब विद्यालय में कक्षा 4-8 तक के छात्र स्वयं हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. वहीं प्रयास कार्यक्रम चलाने, बुनियादी रिपोर्ट, विद्यालय की सफाई आदि […]
हिरणपुर/पकुड़िया : प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में मंगलवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने की. बीइइओ श्री प्रसाद ने बताया कि अब विद्यालय में कक्षा 4-8 तक के छात्र स्वयं हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. वहीं प्रयास कार्यक्रम चलाने, बुनियादी रिपोर्ट, विद्यालय की सफाई आदि विषयों पर भी चर्चा की गई.
साथ ही बताया कि कक्षा 3-7 तक के बच्चों का पुस्तक उपलब्ध करा लिया गया है. बताया कि विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया जाना है. जिसके लिए सभी विद्यालयों में राशि उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने विद्यालय के सचिवों को विद्यालय में चावल व राशि की कमी रहने की सूचना तुरंत कार्यालय को देने का निर्देश दिया.
गोष्ठी में बीपीओ किशन भगत के अलावे प्रखंड के सभी विद्यालयों के सचिव, सीआरपी, बीआरपी शामिल थे. वहीं पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार संकुल संसाधन केंद्र के सभागार भवन में बीपीओ बिरनाल सोरेन की अध्यक्षता में मासिक गुरू गोष्ठी संपन्न हुई.
बैठक में एमडीएम,असैनिक कार्य की समीक्षा की गई. जिसमें अधूरे भवन को समय के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया. विद्यालयों में शौचालय, पेयजल समस्या पर भी समीक्षा की गई. बैठक में बीपीओ होपना हांसदा के अलावे सीआरपी, बीआरपी एवं सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.