शहर में लगा कूड़े का अंबार

सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रही नगर पंचायत पाकुड़ : नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दर्जनों स्थानों पर कूड़े का अंबार लगा है. वहीं न्यू टाउन हॉल में रखे कूड़ा दान शोभा की वस्तु बनी हुई है. नगर पंचायत क्षेत्र में व्यवस्था का आलम यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:39 AM
सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रही नगर पंचायत
पाकुड़ : नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दर्जनों स्थानों पर कूड़े का अंबार लगा है. वहीं न्यू टाउन हॉल में रखे कूड़ा दान शोभा की वस्तु बनी हुई है.
नगर पंचायत क्षेत्र में व्यवस्था का आलम यह है कि शहर के लोग जहां-तहां कूड़ा फेंक रहे हैं. शहरवासियों के मुताबिक नगर पंचायत शहर की सफाई को लेकर गंभीर नहीं है. शहरवासी शिवनारायण साहा, उज्जवल सिंह, शाहिद, रामनारायण सहित अन्य लोगों का कहना है कि जहां-तहां शहर में कूड़ा जमा होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.
कहां-कहां है कूड़े का ढेर
शहर के बड़ी अलीगंज, जेल के पीछे, छोटी अलीगंज, हरिणडांगा बाजार, मध्यपाड़ा, हाटपाड़ा, बस स्टैंड, कलिकापुर, पंडित टोला, बगानपाड़ा, नयाटोला, तांतीपाड़ा सहित अन्य स्थानों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रत्येक मुहल्ले में कूड़ेदान की व्यवस्था को लेकर सूूची की मांग की गयी है. सूची मिलते ही नगर पंचायत की ओर से कूड़ेदान की व्यवस्था करा दी जायेगी.
शिवाजी भगत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत

Next Article

Exit mobile version