भू-माफियाओं के खिलाफ हुए एकजुट

नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं ने की बैठक पाकुड़ : युवा शक्ति केंद्र के तत्वावधान में कालीभसान स्थित सांस्कृतिक भवन में शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र के नव युवकों की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष पिंटू यादव ने की. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कालीभसान तालाब, कालीतल्ला स्थित धूपची तालाब, आंबेडकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:41 AM
नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं ने की बैठक
पाकुड़ : युवा शक्ति केंद्र के तत्वावधान में कालीभसान स्थित सांस्कृतिक भवन में शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र के नव युवकों की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष पिंटू यादव ने की.
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कालीभसान तालाब, कालीतल्ला स्थित धूपची तालाब, आंबेडकर नगर चौक के निकट स्थित तालाब, अन्नपूर्णा कॉलोनी व सिंधीपाड़ा स्थित तालाब को भू-माफियाओं द्वारा भरे जाने का विरोध किया गया. साथ ही मामले को लेकर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए युवा शक्ति केंद्र के बैनर तले भू-माफियाओं के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम जैसे आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष पिंटू यादव, सचिव पंकज साहा, उपाध्यक्ष रतन भगत, पिंटू घोष, अभिषेक गुप्ता, मोती शेख, ओमप्रकाश साहा एवं सह सचिव के रूप में मोनू साहा, छोटू यादव व कोषाध्यक्ष अजीत कुमार साह को सर्वसम्मति से चुना गया. मौके पर राजा हाजरा, लखी दास, विजय कुमार सिंह, रवि सरदार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version