लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के तालपहाड़ी कदमटोला गांव निवासी 40 वर्षीय रेंगटा मरांडी का शव सोमवार को डुमरिया–दराजमाठ के बीच स्थित तालाब बरामद किया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
इस मामले को लेकर मृतका की पत्नी संझली टुडू ने थाने में जमीन विवाद को लेकर पति की हत्या गांव के ही दो लोगों द्वारा कर दिये जाने की लिखित शिकायत की है.