पतना : रांगा थाना क्षेत्र के सोमवार हाट के पास स्थित डीलर सीरील मरांडी के घर से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 50 लीटर केरोसिन ग्रामीणों ने सोमवार को जब्त किया. ग्रामीणों की सूचना पर उप प्रमुख जाकीर शेख व पंचायत समिति सदस्य वैशाली भारती घटना स्थल पर पहुंचे तथा इनलोगों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व रांगा थाना प्रभारी को सूचना दी.
इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्योतिन टुडू, रांगा थाना प्रभारी नारद पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर डीलर सीरील मरांडी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.