तीन वर्षो से बीएसएनएल सेवा ठप

हिरणपुर : प्रखंड क्षेत्र में तीन वर्षो से बीएसएनएल सेवा ठप है. जिस कारण मंगलवार को ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रखंड स्थित दूरसंचार कार्यालय में महीनों से ताला लटका हुआ है. विदित हो कि इस कार्यालय में करीब तीन वर्ष पूर्व आग लग गई थी. जिससे सभी उपकरण जल गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:04 AM
हिरणपुर : प्रखंड क्षेत्र में तीन वर्षो से बीएसएनएल सेवा ठप है. जिस कारण मंगलवार को ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रखंड स्थित दूरसंचार कार्यालय में महीनों से ताला लटका हुआ है. विदित हो कि इस कार्यालय में करीब तीन वर्ष पूर्व आग लग गई थी.
जिससे सभी उपकरण जल गये थे. तब से इसकी स्थिति दयनीय बनी हुई है. बीएसएनएल सेवा ठप रहने से प्रखंड कार्यालय में झारनेट कार्य भी बाधित हो रहा है. इस संबंध में बीडीओ मो जफर हसनात ने बताया कि मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version