profilePicture

अज्ञात बीमारी से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

महेशपुर : प्रखंड के कागजपुर-गोदपाड़ा में अज्ञात बीमारी से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जोसिम शेख की पुत्री जाहिदा खातून 11 वर्ष को पैरों में जलन व शारीरिक परेशानी थी. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुरारई अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:05 AM
महेशपुर : प्रखंड के कागजपुर-गोदपाड़ा में अज्ञात बीमारी से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जोसिम शेख की पुत्री जाहिदा खातून 11 वर्ष को पैरों में जलन व शारीरिक परेशानी थी.
जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुरारई अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में जाहिदा की मौत हो गयी. वहीं गांव में अन्य तीन महिलाएं साफीना बीबी 26 वर्ष, रेशमी खातून 15 वर्ष, गुलशन आरा बीबी 32 वर्ष भी बीमार है. उक्त तीनों में भी यही लक्षण पाये गये हैं.
ग्रामीणों में अज्ञात बीमारी का खौफ, नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का बेहतर ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा है. गांव के लोग एक-एक कर बीमार पड़ रहे है.
अज्ञात बीमारी का फैलाव तेजी से हो रहा है. विभाग इस पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है. जिसके कारण 11 वर्षीय बच्ची के मौत हो गयी. इतना होने के बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक गांव नहीं पहुंची है. ग्रामीणों में अज्ञात बीमारी को लेकर खौफ है.

Next Article

Exit mobile version