छूटे मतदाताओं को जोड़ें

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के पंचायत मंडप में बीएलओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें डीसी चंद्रशेखर ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण काम में तेजी लाने का निर्देश बीएलओ को दी. वहीं ऐसे युवा व महिला जिनका नाम सूची में नहीं है, उनका नाम जोड़ने का आदेश दिया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 2:10 AM

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के पंचायत मंडप में बीएलओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें डीसी चंद्रशेखर ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण काम में तेजी लाने का निर्देश बीएलओ को दी.

वहीं ऐसे युवा महिला जिनका नाम सूची में नहीं है, उनका नाम जोड़ने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे जिले की आबादी 7.90 लाख है. जबकि मतदाता मात्र 4.60 लाख ही है.

एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा ने अपने विचार रखें. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूति मंडल जिला सूचना पदाधिकारी अभय कुमार परासर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर खुर्शीद अंसारी, उदय सिंह, नलीन मुमरू, सोहन रजक, मनोज तिवारी, हरि महतो, नारायण राय, जयदेव पांडेय आदि बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version