पांच अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, प्रस्ताव पारित

पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख राम सिंह टुडू ने की. इस अवसर पर बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, वन क्षेत्र पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ व महिला प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 11:15 PM

पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख राम सिंह टुडू ने की. इस अवसर पर बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, वन क्षेत्र पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ महिला प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया गया.

साथ ही वित्तीय वर्ष 2014-15 के मनरेगा के वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया. बैठक में सदर प्रखंड के सभी पंचायतों की 13वें वित्त आयोग की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. प्रमुख ने प्रखंड में बनने वाले आधार पंजीयन का कार्य रोस्टर के आधार पर करने का निर्देश दिया.

इस बैठक में इंदिरा आवास, बीआरजीएफ, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति आदि विभागों की समीक्षा की गयी. मौके पर उप प्रमुख जुल्हास मंडल, प्रभारी बीडीओ डॉ संतोष कुमार, बीपीओ मनरेगा सुधांशु शेखर सिंह, बीइइओ गोविंद शर्मा, पंस सदस्य याहिदिन शेख, नुर इस्लाम, जोहरूल हक, मुर्शिद आलम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version