मोंगलाबांध में तांत्रिक विधि से होती है मां दुर्गा की पूजा
पाकुड़िया : प्रखंड के मोंगलाबांध गांव में वर्षो से मां दुर्गा की पूजा तांत्रिक पद्धति से की जा रही है. प्राचीन दुर्गा मंदिर में पुरोहित फनी भूषण मिश्र, बैद्यनाथ मिश्र एवं दिवाकर मिश्र द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना करायी जाती है. दुर्गा पूजा के मौके पर यहां दुर दराज से श्रद्धालु प्रतिमा का दर्शन […]
पाकुड़िया : प्रखंड के मोंगलाबांध गांव में वर्षो से मां दुर्गा की पूजा तांत्रिक पद्धति से की जा रही है. प्राचीन दुर्गा मंदिर में पुरोहित फनी भूषण मिश्र, बैद्यनाथ मिश्र एवं दिवाकर मिश्र द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना करायी जाती है.
दुर्गा पूजा के मौके पर यहां दुर दराज से श्रद्धालु प्रतिमा का दर्शन एवं पूजा अर्चना करने आते हैं. प्रतिमा पश्चिम बंगाल के मूर्तिकार द्वारा बनायी जाती है. नवमी एवं दशमी के दिन गांव के ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कार्तिक पाल ने बताया कि इस वर्ष 1.50 लाख रुपये का बजट बनाया गया है. दुर्गा पूजा के मौके पर यहां मेला का भी आयोजन किया जाता है.