पाकुड़ : जिला मुख्यालय के सिंधी पंचायत भवन में क्वायरी ऑनर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता राणा राकेश प्रताप सिंह ने की. इसमें पाकुड़, दुमका व साहेबगंज जिले के दर्जनों पत्थर व्यवसायियों ने हिस्सा लिया.
मौजूद पत्थर व्यवसायियों ने सरकार की दोहरी नीति पर रोष व्यक्त किया और सरकार की नीतियों से पत्थर उद्योग को हो रहे नुकसान पर चर्चा की. इसमें सरकार की उदासीनता को लेकर पूरे संताल परगना के पत्थर खदानों को पूर्ण रूप से बंद किये जाने की धमकी दी गयी.
साथ ही खनन पट्टों के लिए पर्यावरण स्वीकृति जिला स्तरीय कमेटी गठित कर देने की मांग की गयी. बैठक का संचालन किशोर खेमानी ने किया. मौके पर बृजलाल मध्यान, रंजू तिवारी, सुभाष साधवानी, महबुल शेख, मानिक महेश्वरी, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जगरनाथ भगत, अजय टिवड़ेवाल आदि दर्जनों पत्थर व्यवसायी मौजूद थे.