जन वितरण प्रणाली दुकानों की हुई जांच

हिरणपुर : जिलास्तरीय जांच टीम ने रविवार को हिरणपुर प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की. जांच दल में शामिल बीडीओ मो जफर हसनात ने पाडेरकोला स्थित डीलर शिबू पहाड़िया की दुकान की जांच की. क्रम में दुकान बंद पाया. वहीं पदाधिकारियों को पहुंचे देख डीलर मौके से फरार हो गया. पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:15 AM
हिरणपुर : जिलास्तरीय जांच टीम ने रविवार को हिरणपुर प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की. जांच दल में शामिल बीडीओ मो जफर हसनात ने पाडेरकोला स्थित डीलर शिबू पहाड़िया की दुकान की जांच की.
क्रम में दुकान बंद पाया. वहीं पदाधिकारियों को पहुंचे देख डीलर मौके से फरार हो गया. पदाधिकारियों द्वारा उसके पुत्र से पंजी की मांग की गई परंतु पंजी उपलब्ध नहीं कराया गया. मौके पर लाभुक सोनिया पहाड़िया, लखन पहाड़िया, राजीव पहाड़िया, राकुमार पहाड़िया, राजा पहाड़िया, चिबडो पहाड़िया सहित अन्य ने बीडीओ को बताया कि 6 माह से डीलर द्वारा अनाज व तेल का वितरण नहीं किया गया है.
जिस पर बीडीओ ने डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की बात कही. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, बीपीआरओ सुरेंद्र नारायण साहा ने हिरणपुर स्थित डीलर भरत भगत, दुल्मी के नरोत्तम साहा की दुकान जांच के क्रम में बंद पाया. इसके अलावे जांच दल ने बरमसिया, तोड़ाई, मोहनपुर, डांगापाड़ा आदि पंचायतों में जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की. बीडीओ श्री हसनात ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार यह जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version