961 योजना को स्वीकृति
जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त सुलसे बखला ने की. उपायुक्त श्री बखला ने बैठक में देर से पहुंचने वाले पदाधिकारियों को फटकार लगायी और समय पर बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया. उन्होंने […]
जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त सुलसे बखला ने की. उपायुक्त श्री बखला ने बैठक में देर से पहुंचने वाले पदाधिकारियों को फटकार लगायी और समय पर बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विलंब से आने वाले पदाधिकारियों को हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
साथ ही उनके वेतन पर रोक लगा दी जायेगी. इस दौरान जिले भर से जन उपयोगी 961 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. इसके अनुपात में प्रखंडवार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने प्रखंडवार मनरेगा योजना संबंधी कार्यो की समीक्षा की. साथ ही डीपीआर फ्रीज की स्थिति, जॉब कार्ड की स्थिति, मजदूरों द्वारा कार्य मांगने की प्रगति पर किये गये कार्यो की स्थिति व इंदिरा आवास की प्रखंडवार समीक्षा की. साथ ही आाधार सीडिंग की भी जानकारी प्रखंडवार ली गई.
डीडीसी श्री टोप्पो ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को पाकुड़िया प्रखंड को आधार सीडिंग बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने क्रियाशील मजदूरों का खाता, जनधन योजना का खाता आधार नंबर से जोड़ने का आदेश दिया. डीडीसी श्री टोप्पो ने कहा कि रोजगार सृजन के साथ कार्य भी स्थल पर दिखना चाहिए. बीडीओ एवं बीपीओ को अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा आदि थे.