पाकुड़ में बिना नंबर के दौड़ रहे 51 ई-रिक्शा किये गये जब्त

जिला परिवहन विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:00 PM

पाकुड़ नगर. नगर थाने के समीप मंगलवार को जिला परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर शहर में बिना नंबर के दौड़ रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई की है. इस दौरान करीब 51 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है. परिवहन विभाग की टीम ने सुबह करीब 11 बजे से वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया था. बिना पंजीयन के सड़क पर चल रहे ई-रिक्शा को जब्त किया. जिला परिवहन विभाग के कर्मी अमित राम ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के ई-रिक्शा चलाना गैर कानूनी है. पूर्व में भी ई-रिक्शा चालकों को आगाह किया गया था कि बिना पंजीयन व बिना नंबर प्लेट ई-रिक्श न चलायें. बताया कि बिना पंजीयन व नंबर प्लेट के 51 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है. बताया कि तीन वाहन ऐसे थे जो पंजीयन के बाद भी बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर चल रहे थे. उक्त तीनों वाहनों से नंबर प्लेट लगवाने के बाद 650 रुपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं जब्त 51 वाहनों को जुर्माना नहीं किया गया. चालकों को वाहनों का पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version