ननबैंकिंग एजेंट ने की आत्महत्या

पाकुड़ : नन–बैंकिंग कंपनी रेमेल इंडस्ट्रीज के एजेंट 35 वर्षीय अबुल कासिम ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के चंद्रपाड़ा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अबुल के पिता अब्दुल हक ने कहा कि खाताधारियों द्वारा जमा राशि बार–बार मांगे जाने से उसका बेटा परेशान था तथा शायद इसी से तंग आकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 4:21 AM

पाकुड़ : ननबैंकिंग कंपनी रेमेल इंडस्ट्रीज के एजेंट 35 वर्षीय अबुल कासिम ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के चंद्रपाड़ा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अबुल के पिता अब्दुल हक ने कहा कि खाताधारियों द्वारा जमा राशि बारबार मांगे जाने से उसका बेटा परेशान था तथा शायद इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है.

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की. इधर, झारखंड असंगठित कामगार मोरचा ने पुलिस से ननबैंकिंग कंपनी के प्रबंधक रामेश्वर पोद्दार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है.

क्या है मामला : परिजनों के अनुसार, रेमेल ननबैंकिंग कंपनी के एजेंट अबुल कासिम ने गांव सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों का खाता खुलवाया था. छह माह पूर्व कंपनी के अधिकारी अचानक कार्यालय बंद कर जामा राशि लेकर फरार हो गये.

इसके बाद खाताधारियों द्वारा जमा की गयी राशि के भुगतान का दबाव कासिम पर दिया जा रहा था. कुछ खाताधारियों को कासिम ने व्यक्तिगत रूप से पैसे का भुगतान भी किया था, लेकिन शेष खाताधारियों की राशि वापस नहीं होने के कारण वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों अन्य कंपनियों के एजेंट उसके आवास चंद्रपाड़ा पहुंचे तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. कामगार मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवाल पांडेय ने सरकार से अबुल कासिम के परिजनों को दो लाख रुपये बतौर मुआवजा भुगतान करने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version