पाकुड़ : पहली बार पाकुड़ में बालू घाट की बंदोबस्ती में बाहरी डाककर्ताओं का दबदबा रहा. जिले के 24 बालू घाट की बंदोबस्ती में 212 डाककर्ताओं ने हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले द मिल्स स्टोर कंपनी (मुंबई) प्राइवेट लिमिटेड के प्रतीक पंद तथा मेरीडियन रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के इम्तियाज मेरेडिया ने बालू घाट की बंदोबस्ती ली.
इधर, झामुमो सुप्रीमो के पुत्र व पार्टी के युवा नेता बसंत सोरेन के अचानक पाकुड़ पहुंचे से कई तरह के कयास भी लगने शुरू हो गये थे.