मजदूरी दिलाने के नाम पर अपहरण

पाकुड़ : मजदूरी दिलाने के नाम पर जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बींझामारा गांव निवासी 20 वर्षीय उकील मरांडी का अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उकील मरांडी को 29 सितंबर को हिरणपुर प्रखंड के कालू हांसदा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलदाहा गांव निवासी सुलतान शेख ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 1:44 AM

पाकुड़ : मजदूरी दिलाने के नाम पर जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बींझामारा गांव निवासी 20 वर्षीय उकील मरांडी का अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उकील मरांडी को 29 सितंबर को हिरणपुर प्रखंड के कालू हांसदा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलदाहा गांव निवासी सुलतान शेख ने मजदूरी दिलाने के नाम बुलाया.

इसके बाद उसके घरवालों से इनलोगों ने 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की. इस मामले के लेकर उकील के पिता संग्राम मरांडी लिट्टीपाड़ा थाना पहुंचे तो उन्हें मुफस्सिल थाना में शिकायत करने के लिए गया और उसे यहां से भगा दिया. इसके बाद संग्राम मुफस्सिल थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया.

सोमवार को उकील के पिता संग्राम मरांडी डीएसपी सनत सोरेन से मिले और अपनी आपबीती सुनाई. डीएसपी श्री सोरेन ने तुरंत मुफस्सिल लिट्टीपाड़ा थाने के थानेदार को आरोपितों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने अपहृत उकील को बरामद करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों थाने की पुलिस हरकत में आयी.

Next Article

Exit mobile version