मारपीट व प्रताड़ना का मामला दर्ज
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी निवासी गुलरोशन बीबी ने पति द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने बताया कि 14 वर्ष पूर्व बरहेट थाना क्षेत्र के भागा गांव निवासी नजरूल अंसारी के साथ उसकी शादी हुई थी. जिससे उसको एक लड़की व […]
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी निवासी गुलरोशन बीबी ने पति द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने बताया कि 14 वर्ष पूर्व बरहेट थाना क्षेत्र के भागा गांव निवासी नजरूल अंसारी के साथ उसकी शादी हुई थी.
जिससे उसको एक लड़की व दो लड़का भी है. परंतु एक वर्ष पति नजरूल अंसारी ने बोरियो थाना क्षेत्र के तेलो गांव निवासी सकीना बीबी के साथ दूसरी शादी कर लिया है.
जिसका विरोध करने पर उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती है. वहीं मेरे मायके से 50 हजार रुपये की भी मांग कर रहे हैं. रुपये नहीं देने पर 10 दिन पूर्व पति ने घर से भगा दिया है.मामले को लेकर पुलिस ने कांड संख्या 88/15 भादवि की धारा 494,498 ए,504,3/4 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.