कानीझारा में लोगों से की पूछताछ
महेशपुर : उपायुक्त सुलसे बखला ने बुधवार को आदर्श मतदान केंद्र उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी का औचक निरीक्षण किया. दस मतदाता सूची विखंडीकरण की जानकारी बीएलओ से ली. इसके बाद उपायुक्त श्री बखला ने कानीझारा मतदान केंद्र पहुंच कर मतदाता सूची के बारे में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. आद इंगलिशपाड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र […]
महेशपुर : उपायुक्त सुलसे बखला ने बुधवार को आदर्श मतदान केंद्र उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी का औचक निरीक्षण किया. दस मतदाता सूची विखंडीकरण की जानकारी बीएलओ से ली. इसके बाद उपायुक्त श्री बखला ने कानीझारा मतदान केंद्र पहुंच कर मतदाता सूची के बारे में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. आद इंगलिशपाड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र काठशाला का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने सेविका को नियमित केंद्र संचालन करने एवं लाभुकों के बीच पोषाहार वितरण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीडीओ सदानंद महतो, अंचलाधिकारी अनुज कुमार बांडू आदि थे.