पाकुड़ : खाद्य सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को उपायुक्त सुलसे बखला की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित सूचना भवन में पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान उन्होंने अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवारों की सूची व सदस्यों की संख्या का सत्यापन तीन दिनों के अंदर करने की बात कही. साथ ही इसी माह के अंदर प्राप्त नये फॉर्म के आधार पर डाटा इंट्री करने को कहा. तीन से पांच अगस्त के बीच ग्रामसभा कर इसका सत्यापन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि चयनित अभिकर्ता डोर स्टेप डिलिवरी प्रयुक्त वाहन का सिर्फ खाद्य आपूर्ति में ही इस्तेमाल करने की बात कही. इस अवसर पर एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीकांत पाल, बीडीओ संजीव कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, पाकुड़िया बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुमरू, आमड़ापाड़ा बीडीओ अनिल कुमार यादव आदि थे.